Department- Home Science

महाविद्यालय में गृहविज्ञान एक संकाय के रूप में संचालित है वर्तमान सत्र 2012-13 में बी॰एस-सी॰ गृहविज्ञान भाग-एक, दो एवं तीन में कुल 40 छात्राएँ अध्ययनरत हैं इस सत्र में बी॰एस-सी॰ अंतिम की छात्रा कु॰ क्षमा साहू ने पं॰ रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षा में 70% अंक प्राप्त कर महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भाग-एम, दो एवं तीन के परिणाम भी 100% रहें। संकाय में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाओं के अतिरिक्त अन्य शैक्षणेत्तर गतिविधियाँ भी छात्राओं को कराई जाती है तथा रोजगारोन्मुखी  कार्यशाला महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाती है। वर्तमान सत्र में 05.09.12 को गृहविज्ञान विभाग द्वारा कन्याभ्रूण हत्या विषय पर निबंध आयोजित कराये गये थे। 13.09.2012 को फैशन डिज़ाइन एवं इंटीरियर डेकोरेशन में व्याख्यान माला एवं कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है।
 
डॉ॰ श्रीमती आरती दीवान

एम॰एच॰एस॰सी॰ (पी-एच॰डी)



Home Science Department Faculties


S NoFaculty PhotoFaculty NameQualificationDepartmentDesignationMobile No
1 DR. ARTI DIWANएम.एच.एस-सी., पी-एच.डी. Home ScienceASSTT. PROF. -


Scroll to Top